Friday, December 27, 2024
spot_img
HomeCRIMEशौच जा रहे युवक की दीवार में दबकर मौत

शौच जा रहे युवक की दीवार में दबकर मौत

फर्रुखाबाद:(कायमगंज) रविवार तड़के शौच जा रहे युवक की अचानक गिरी दीवार में दबने से मौत हो गयी| घटना की सूचना पर आलाधिकारी मौके पर पंहुचे और जाँच पड़ताल की| पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया|
कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला नई बस्ती निवासी 20 वर्षीय विशन पुत्र सुरेश कुमार वाल्मीकि सुबह तड़के शौच के लिये जा रहा था| जब वह गाँव के ही निकट राजकुमार अग्रवाल की तम्बाकू गोदाम के निकट से गुजर रहा था तभी अचानक गोदाम की दीवार विशन के ऊपर गिर गयी| जिससे भगदड़ मच गयी| जब तक लोगों ने उसे मलबे के नीचे से निकाला तब तक उसकी मौत हो गयी|
घटना की सूचना मिलने पर विधायक अमर सिंह खटिक, चेयरमैंन सुनील चक, तहसीलदार गजेन्द्र सिंह व प्रभारी निरीक्षक डीके सिंह मौके पर आ गये| पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम केलिये भेजा| प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम केलिये भेजा गया है| जांच की जा रही है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments