Thursday, December 26, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSदर्द की दवा नहीं शाम की दवा मिलती है यहां!

दर्द की दवा नहीं शाम की दवा मिलती है यहां!

फ़र्रुख़ाबाद:(मेरापुर)स्वास्थ्य विभाग की बदहाल व्यवस्था देखनी है तो आपको क्षेत्र के नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अचरिया बाकरपुर जाना होगा जहां मरीज को मध्य ठीक करने की दवा कम व शराबियों को दारु पीने की जगह ज्यादा मिलती नजर आएगी| जगह जगह अव्यवस्था का बोलबाला है|
क्षेत्रीय लोगों के अनुसार स्वास्थ्य केंद्र पर फार्मासिस्ट डॉक्टर प्रतीक पांडे व फार्मासिस्ट धीरेंद्र प्रताप की तैनाती है| अस्पताल खुलने का समय 8 बजे सुबह से दोपहर 2 बजे तक का है| लेकिन डॉक्टर हमेशा घंटों लेट ही आते हैं| यह स्वास्थ्य केंद्र तकरीबन 20 गांव को का इलाज करता है लेकिन अवस्था का बोलबाला इस कदर हावी है कि मरीज को दर्द की नहीं बल्कि शराबियों को शराब पीने की व्यवस्था ठीक-ठाक है| अस्पताल के एक कमरे में अंग्रेजी दारू की दो बोतलें खाली रखी मिली| वही बाहर बड़ी संख्या में शराब की बोतले पड़ी मिली| यह खाली पड़ी शराब की बोतले यह बताने के लिये काफी है कि अस्पताल पर शराबियों का किस तरह कब्जा है|
क्षेत्र से आने वाले मरीज दर्द की दवा के लिए डॉक्टर के आने का घंटों इंतजार करते रहते हैं| इंतजार कितना लंबा है इसका कोई पता नहीं| जिला प्रशासन को इस तरह अपनी नजर टेढ़ी करने की आवश्यकता है| जिससे बीमार को इलाज मिल सके| ( ज्ञानेंद्र यादव मेरापुर)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments