Thursday, December 26, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSपालिका के खिलाफ सांसद व बीजेपी जिला महामंत्री ने दिया धरना

पालिका के खिलाफ सांसद व बीजेपी जिला महामंत्री ने दिया धरना

फर्रुखाबाद: फतेहगढ़ थोक एवं फुटकर सहकारी उपभोक्ता भंडार लिमिटेड रेटगंज में नाले की निकासी ना होने के कारण बीजेपी के जिला महामंत्री अपनी की सरकार के अफसरों के खिलाफ धरने पर बैठ गये| बाद में सांसद मुकेश राजपूत ने मौके पर जाकर धरने में शामिल हुये और पालिका कर्मियों से वार्ता की और पांच दिन के भीतर नाला निर्माण कराये जाने के निर्देश दिये|
प्रतिनिधि अध्यक्ष उपभोक्ता भंडार विमल कटियार के साथ संचालन मंडल के सदस्य कार्यालय परिसर में ही धरने पर बैठ गये| जिसके बाद पालिका कर्मी मौके पर आ गये| लगभग 36 मीटर नाला उपभोक्ता भंडार से सड़क तक बनना है| कुछ देर बाद सांसद मुकेश राजपूत अपने समर्थको के साथही धरने पर पंहुचे| उन्होंने प्रभारी ईओ से वार्ता की| सांसद ने कहा की यदि पालिका के पास पैसा नही है तो उनकी निधि से धनराशि उपलब्ध करा दी जायेगी| लेकिन पांच दिन के भीतर ही नाला निर्माण हो जाये|
जिसके बाद पालिका कर्मियों ने भरोसा दिया| तब जाकर धरना समाप्त हुआ| इस दौरान संचालन मंडल के सदस्य वीरेन्द्र कठेरिया,प्रदीप कटियार, रामजी पाल, आनन्द मोहन कटियार, वीरभान सिंह, चित्रा अग्निहोत्री, ममता सक्सेना व आदित्य वाथम, राजू गुप्ता आदि रहे|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments