झमाझम बारिश,गर्मी से मिली राहत,जल भराव ने खड़ी की समस्या

FARRUKHABAD NEWS FEATURED POLICE जिला प्रशासन

फर्रुखाबाद:कई दिनों से हो रही कड़ी धूप और भीषण गर्मी के बाद बुधवार को दोपहर हुई झमाझम बारिश से मौसम सुहाना हो गया। लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली। ग्रामीण क्षेत्रों में सूखे पड़े तालाबों में पानी नजर आया| वही जल निकासी की व्यवस्था ना होने से कई मोहल्ले तालाबों में तब्दील हो गये|
बुधवार सुबह जब लोग सोकर उठे तो आसमान में गहरे काले बादल छाए हुए थे। बादलों के बीच छिपा सूरज अपनी तपिश नहीं दिखा पाया। दोपहर में झमाझम बारिश शुरू हो गई। मूसलाधार बारिश में धरती तर हो गई। तालाब और खेतों में पानी भर गया। तेज हवा के साथ हुई बारिश से लोगों को भीषण गर्मी से निजात मिली। वहीं नगर और क्षेत्र के निचले इलाकों में जलभराव हो गया है। बरसात से हुए जल भराव से राहगीरों को परेशानी हुई। निचले मोहल्लों की नालियों की सफाई न होने से सड़कों पर जलभराव हो गया। वही तेज बिजली कड़कने से लोग घरों में दुबक गये|