गोली लगने से ऑटो चालक की मौत, एक जख्मी

CRIME FARRUKHABAD NEWS POLICE जिला प्रशासन

फर्रुखाबाद:(जहानगंज) भागवत कथा के दौरान दोनालू बंदूक से कंस वध करने के चक्कर में गोली पास खड़े युवक के लग गयी| जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी| जबकि एक वृद्ध ग्रामीण जख्मी भी हुआ है| घटना पर पुलिस ने पंहुचकर जाँच पड़ताल की|
थाना क्षेत्र के ग्राम पकडिया निवासी रामकिशन बाबा पुत्र प्रताप सिंह गाँव के ही निकट हनुमान मंदिर पर बीते 31 मई से भागवत कथा का आयोजन करा रहे थे| उनकी भागवत में शामिल होने गाँव का ही 32 वर्षीय विजय पाल पुत्र शेरसिंह पाल दिल्ली से आया था| विजय पाल वहां ऑटो चालक का काम करता था|
मंगलवार को भागवत में कंस वध होना था| तभी गाँव के ही सतीश चन्द्र ने अपनी दोनालू लाइसेंसी बंदूक से कंस पर गोली चलायी| तभी अचानक पास खड़े विजय पाल के सीने में लग गयी| जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी| गाँव के ही 65 वर्षीय रामरतन भी गोली लगने से जख्मी हुये| मृतक विजय पाल का बीते चार वर्ष विवाह तारावती से हुआ था| उसके एक दो वर्ष की पुत्री नंदनी है|
घटना की सूचना मिलने पर अपर पुलिस अधीक्षक त्रिभुवन सिंह, सीओ मोहम्मदाबाद अखिलेश राय व प्रभारी निरीक्षक वीरपाल सिंह तोमर मौके पर पंहुचे| एएसपी ने बताया की लाइसेंस निरस्त्रीकरण की कार्यवाही की जायेगी| वही तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया जायेगा|