फर्रुखाबाद: मासूम छात्र को घर के बाहर से लेजाकर पहले उसके साथ कुकर्म किया गया बाद में उसकी गला दबाकर हत्या कर दी गयी| पुलिस ने मौके पर जाकर जाँच पड़ताल की| घटना के सम्बन्ध में आरोपी के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया| लेकिन आरोपी पुलिस के हाथ नही लग|
शहर कोतवाली के ग्राम चांदपुर निवासी बुलाकी राम कठेरिया ने कोतवाली पुलिस को दी गयी तहरीर में कहा है कि उसका 12 वर्षीय पुत्र अनुज बीती शाम लगभग 6 बजे साजन पुत्र महावीर निवासी लकूला के साथ खेलने के लिये चला गया था| लेकिन देर शाम तक वह घर नही आया तो परिजनों ने उसकी तलाश शूरू की| जिसके बाद उसकी लाश घर के ही निकट सरनाम सिंह के नलकूप की कोठरी में मिली| अनुज का पेंट खुला हुआ था| वही गले पर निशान भी थे| जिससे परिजनों ने उसके साथ कुकर्म के बाद गला दबाकर हत्या करने का शक जताया|
पुलिस ने आरोपी साजन के खिलाफ 37,302 व लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम की धारा 3-4 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया| एएसपी त्रिभुवन सिंह व सीओ सिटी रामशरण सिंह सरोज व प्रभारी निरीक्षक संजीव राठौर ने मौके पर जाकर जाँच पड़ताल की|
मृतक अनुज गाँव के ही प्राइमरी पाठशाला में कक्षा 5 का छात्र था| अनुज की मौत पर उसकी माँ राजेश्वरी का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है|
कुकर्म के बाद मासूम दलित छात्र की गला दबाकर हत्या
RELATED ARTICLES