फर्रुखाबाद:(मोहम्मदाबाद) भोजपुर विधानसभा के विधायक नागेन्द्र सिंह राठौर ने फरियादीयों की समस्याओ को सुना और उसके निस्तारण के निर्देश अफसरों को दिये|
क्षेत्र के ग्राम मदनपुर संतोषापुर में विधायक नागेन्द्र सिंह राठौर ने चौपाल लगायी| जंहा ग्रामीणों ने गाँव के लगभग 55 हेंडपम्प रिबोर करने की मांग की| विधायक ने सभी हेंडपम्प रिबोर कराने के निर्देश दिये| इसके साथ की विधवा, विकलांग व राशन कार्ड आदि दुरस्त कराने का जिम्मा बूथ अध्यक्ष संतोष कुमार को सौपा| उन्होंने वृद्ध मतदाताओं को सम्मानित किया|
वही ग्राम ननसा में भी विधायक ने भी राशन कार्ड की सूची देखी| जिसमे सब दुरस्त मिला| उन्होंने कोटेदार की पीठ ठोंकी| इस दौरान बीडीओं अतुल कुमार, एडीओ अनिल कुमार, ग्राम विकास अधिकारी ओमकार सिंह आदि रहे|
पेय जल समस्या को खत्म करने के निर्देश
RELATED ARTICLES