फर्रुखाबाद:भारतीय जनता पार्टी के कार्यक्रम के तहत आयोजित रात्रि चौपाल कार्यक्रम में फरियादियों की समस्या सुन उनके निस्तारण के लिए कहा गया| वही बड़े अफसरों के ना आने से जनमानस में मायूसी छायी रही| सदर विधायक ने खुद बैठकर फरियादियों की समस्याओं के निस्तारण के निर्देश दिये|
सदर विधायक मेजर सुनील दत्त द्विवेदी के निवास मोहल्ला सेनापति स्थित सरस्वती शिशु मंदिर के खेल मैदान एक रात्रि चौपाल का आयोजन किया गया| जिसमे राशन कार्ड व पेशन आदि की समस्यांओं पर विशेष जोर दिया गया | जिसमे सदर विधायक ने खुद बैठकर समस्याओं को सुना और जल्द निस्तारण के निर्देश दिये| नगर पालिका व पूर्ति विभाग के अधिकारी मौजूद रहे| पूरे समय जिलाधिकारी मोनिका रानी व एसडीएम सदर अजीत सिंह के कार्यक्रम में आने की चर्चा तेज रही| लेकिन वह नही आये| बीजेपी का यह कार्यक्रम वार्ड व ग्राम स्तर पर 15 जून तक चलेगा|
सदर विधायक मेजर सुनील दत्त ने बताया कि कार्यक्रम के लिये जो नोडल अधिकारी बनाये गये वह शिकायतें सुनने पंहुचे| सभासद प्रबल त्रिपाठी, शिवांग रस्तोगी आदि रहे|
सरकार की रात्रि चौपाल से अफसरों का किनारा
RELATED ARTICLES