फर्रुखाबाद:(कमालगंज)पिता द्वारा फटकार लगाए जाने से खफा युवक ने फांसी लगाकर अपनियो जीवन लीला समाप्त कर ली| पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर शव पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया|
थाना क्षेत्र के गांव मितपुरा निवासी 18 वर्षीय दशरथ पुत्र शिवबालक ने अपने घर के कमरे में अंगौछे से फंदा डालकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली| घटना के सम्बन्ध में पिता ने पुलिस को तहरीर दी| मृतक के पिता शिबबालक ने बताया कि वह अपनी पत्नी ज्ञानदेवी के साथ खेत पर मक्का काटने गये गये थे| तभी गाँव की ही एक महिला उधर से गुजरी तो उसने शव को फांसी पर लटका देखा | घटना की सूचना परिजनों को दी गयी| परिजनों ने मौके पर आकर शव को फंदे से नीचे उतारा|
परिजनों के अनुसार दशरथ से खेत में चलकर मक्का काटने के लिये कहा गया था उसने मना कर दिया तो पिता शिवबालक ने उसे डांट दिया| जिसके बाद उसने मौका देखकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली| घटना की सूचना मिलने पर प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार सिंह व क्षेत्राधिकारी अमृतपुर सुरेंद्र तिवारी मौके परपंहुचकर जाँच पड़ताल की| पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिये भेजा|
पिता की डांट से खफा युवक ने फांसी लगा दी जान
RELATED ARTICLES