Saturday, January 11, 2025
spot_img
HomeCRIMEबीएलओ डियूटी से मुक्त रखे जायें शिक्षक

बीएलओ डियूटी से मुक्त रखे जायें शिक्षक

फर्रुखाबाद: यूनाइटेड टीचर्स एसोसिएशन के द्वारा जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर बीएलओ ड्यूटी से मुक्त किये जाने की मांग की गई है|
संगठन के अध्यक्ष पीयूष कटियार के नेतृत्व में प्राथमिक व उच्च शिक्षा के शिक्षकों ने जिलाधिकारी से भेंट कर कहा है कि शिक्षा का अधिकार अधिनियम के अंतर्गत शिक्षकों को गैर शैक्षणिक कार्यों से मुक्त रखा जाये| जबकि जनपद में बहुत बड़ी संख्या में शिक्षक व शिक्षिकाओं की ड्यूटी निर्वाचन नामावली के पुनरीक्षण कार्यक्रम हेतु लगाई गई है| जिससे छात्रों का हित भी प्रभावित होता है|
शिक्षकों ने जिलाधिकारी को दिए गये ज्ञापन में कहा है कि उच्च न्यायालय इलाहाबाद कि लखनऊ खंडपीठ में दायर याचिका के तहत 25 मई को अध्यापकों को बीएलओ ड्यूटी व अन्य गैर शैक्षणिक कार्यों से मुक्त रखने के निर्देश दिए हैं| इस दौरान राजीव कुमार गंगवार,अनिल कुमार वर्मा,पंकज यादव,सोमेश कुमार,विनोद गौतम,संजीव गुप्ता,तौफीक खान व अनिल कुमार वर्मा आदि शिक्षक रहे|

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments