फर्रुखाबाद: संस्कार भारती की ग्रीष्मकालीन कार्यशाला में विभिन्न विधाओं में प्रशिक्षण ले रहे हैं बच्चों का नेत्र परीक्षण किया गया| वही कार्यशाला में बच्चो ने प्रशिक्षण भी प्राप्त किया|
शहर के सरस्वती शिशु मंदिर सेनापति में बच्चों का नेत्र परीक्षण हुआ| नेत्र परीक्षण डॉ० नवनीत गुप्ता व डॉ० ज्योति गुप्ता ने किया| उन्होंने बच्चों को आंखें स्वस्थ रखने के तरीके भी बताये| कार्यशाला में छात्रों को कथक, लोकनृत्य,सिलाई,कढ़ाई,ढोलक,कला,हस्तकला आदि विधाओं में प्रशिक्षण दिया गया|
कार्यशाला में रविवार को दिवसाधिकारी डॉ० राकेश गंगवार कार्यकारी अध्यक्ष संजय गर्ग, सचिव आकांक्षा सक्सेना, कोषाध्यक्ष आदेश अवस्थी, प्रांत महामंत्री सुरेंद्र पाण्डेय, डॉ० अमरेंद्र शुक्ला, राज गौरव पाण्डेय, निमिष टंडन,रामेंद्र,अभिनव सक्सेना व अनुराग पाण्डेय आदि रहे|
बच्चो को बताये आँखे स्वस्थ रखने के तरीके
RELATED ARTICLES