Sunday, January 12, 2025
spot_img
HomeCRIMEएबीवीपी ने सामाजिक अनुभूति कार्यक्रम की बनायी रणनीति

एबीवीपी ने सामाजिक अनुभूति कार्यक्रम की बनायी रणनीति

फर्रुखाबाद: अखिल भारतीय विधार्थी परिषद ने आगामी 8 जून से शूरू हो रहे सामाजिक अनुभूति कार्यक्रम को सफल बनाने के लिये रणनीति बनायी|
शहर के सेठ गली स्थित विश्व हिन्दू परिषद कार्यालय में बैठक का आयोजन किया गया| जिसमे प्रदेश सहमंत्री अभिषेक वाथम ने कहा कि प्रति वर्ष की तरह इस वर्ष भी सामाजिक अनुभूति कार्यक्रम चलेगा| जिसमे पूरे कानपुर प्रान्त के 14 जिलों में कुल 1530 विस्तारक निकलेंगे| जो 8 जून से 14 जून तक गाँव-गाँव जाकर उनके जीवन यापन का अनुभव करेंगे| इस दौरान पूरे प्रान्त से 1530 विस्तारक 603 टोलियों में निकलेंगे| और 2142 गाँवो में सम्पर्क करेंगे|
जिला संयोजक अभिषेक वाथम ने कहा कि विधार्थी परिषद सामाजिक अनुभूति को सामाजिक विकास से जोड़ने का कार्य करती है| जो गाँव को शहरों की भांति शिक्षित सुरक्षित व व्यवस्थित बनाने में सफल हो| इस दौरान विनीत कुशवाह, अर्पित कुशवाह, राजन यादव, दिलीप सोमबशी, दिलीप कुशवाह, शिवम शुक्ला, प्रणव कुमार, शिवम कुशवाह, संजय सिंह आदि रहे|

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments