Monday, January 13, 2025
spot_img
HomeCRIMEअपडेट: एसपी के निर्देश पर कालाबाजारी को जा रहा राशन पकड़ा

अपडेट: एसपी के निर्देश पर कालाबाजारी को जा रहा राशन पकड़ा

फर्रुखाबाद:(जहानगंज) एसपी अतुल शर्मा के निर्देश पर थाना पुलिस ने बीती रात बिक्री के लिये जा रहे कोटे के राशन को पकड़ लिया| जिसके बाद पुलिस लोडर में भरे राशन को थाने ले आयी| पुलिस निरीक्षक को जाँच के लिये बुलाया गया है|
थाना क्षेत्र के ग्राम भड़ौसा का कोटेदार शमशीदा बेगम के पति बबलू बीती रात एक लोडर ने 34 पैकेट राशन बिक्री के लिये लेकर जाने वाला था| उसी समय किसी ने डायल 100 को फोन पर सूचना दे दी| ग्रामीणों ने बताया बाद में एसपी अतुल शर्मा को भी फोन पर जानकारी दी गयी | उन्होंने थाना पुलिस को निर्देश दिये| जिसके बाद पुलिस ने एक लोडर में लदा 34 पैकेट गेंहू का पकड़ा और उसे थाने लाकर खड़ा कर लिया|
सूचना पर पूर्ति निरीक्षक अशोक चौरसिया मौके पर पंहुचे| उन्होंने कोटे पर राशन चेक किया| उन्होंने बताया कि रिपोर्ट आलाधिकारियों को सौपी जायेगी|

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments