Monday, January 13, 2025
spot_img
HomeCRIMEमायके जा रही महिला का टैम्पो से बैग गायब

मायके जा रही महिला का टैम्पो से बैग गायब

फर्रुखाबाद:अपने बच्चो को लेकर मायके जा रही महिला का बैग टैम्पो से कही गायब हो गया| जिसमे जेबरात आदि रखे थे| महिला ने घटना की सूचना कोतवाली में दी है|
थाना नवाबगंज के कस्बा निवासी दिव्या गुप्ता पत्नी आशीष गुप्ता अपने बच्चो को लेकर मायके मिर्जापुर कलान जा रही थी| वह नबावगंज से फर्रुखाबाद आने के लिये टैम्पो में बैठी| जब टैम्पो ठंडी सड़क पंहुचा तो महिला ने अपना टैम्पो के ऊपर छत पर रखा बैग तलाश किया लेकिन उसका बैंग गायब था|
महिला दिव्या के अनुसार उसके बैग में बच्चो के जेबरात थे| जिनकी कीमत लगभग 25 हजार रूपये थी| महिला ने कोतवाली पंहुचकर सूचना दी और टैम्पो चालक पर शक जाहिर किया है| पुलिस जाँच कर रही है|

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments