फर्रुखाबाद: समाजवादी पार्टी ने भी आगामी लोकसभा चुनाव के लिये बूथ पर प्रचार तेज करने के लिये खाका तैयार कर लिया है| जिसके चलते मासिक बैठक में सभी को अपने-अपने बूथ पर सपा ला प्रचार तेज करने के निर्देश दिये गये है|
शहर के आवास विकास स्थित पार्टी के जिला कार्यालय पर मासिक बैठक का आयोजन किया गया| जिसकी अध्यक्षता नदीम फारुखी ने की| उन्होंने कहा कि भाजपा से कभी पीछे नही रहे है| वक्त है कि हम लोगों को जनता के बीच जाकर नूरपुर एवं कैराना की जीत की चर्चा करने की आवश्यकता है| आगामी चुनाव में सपा भाजपा को करारा जबाब देगी|
पूर्व मंत्री सतीश दीक्षित ने कहा कि सपा में हर वर्ग को जोड़ने का प्रयास होना चाहिए| पार्टी की चर्चा गाँव-गाँव जाकर करनी चाहिए| पूर्व सांसद मुन्नू बाबू ने कहा कि अभी हाल ही में भारतीय जनता पार्टी हाल में ही हुये चुनाव में 14 जगह में केबल 2 जगह ही चुनाव जीती| जिला महासचिव मंदीप यादव ने कहा कि सभी कार्यकर्ता अपने-अपने बूथों को मजबूत करे| जिससे आगामी 2019 का चुनाव जीता जा सके| पूर्व जिलाध्यक्ष रामसेवक यादव ने भी अपने विचार रखे| समाजवादी युवजन सभा के जिलाध्यक्ष जितेन्द्र यादव, अनिल मिश्रा, मनमोहन मिश्रा, शिवपाल सिंह, जिला प्रवक्ता पुष्पेन्द्र यादव, विक्रम सिंह, अनुराग यादव, शाशंक सक्सेना,अरविन्द यादव, राजीव यादव, मूवीन अंसारी, सोनू कुशवाह आदि रहे|
लोकसभा चुनाव के लिये बूथ पर सपा प्रचार करेगी तेज
RELATED ARTICLES