फ़र्रुख़ाबाद:(कायमगंज) 25 जून को युवक का विवाह और उसके ठीक 24 दिन पूर्व ही उसकी मौत सांप के काटने से हो गयी| जिससे विवाह की खुशियाँ मातम में बदल गयी| परिजनों में कोहराम मच गया| सीएचसी पर मृत घोषित करने के बाद परिजन झाड़फूंक के लिये उसे ले गये|
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम जयसिंह पुर निवासी 24 वर्षीय कुंवर पाल पुत्र हनुमंत यादव अपने गाँव में आम के बाग में पानी लगा रहे थे| उसी समय सांप के बिल पर उनका पैर पड़ गया| जब उन्होंने उस काटते देखा तो वह चीखपुकार करने लगे| कुछ देर बाद ही परिजनों मौके पर आ गये वह उसे सीएससी लेकर गये जंहा उसे चिकित्साधिकारी डा. आलोक शर्मा ने उसे मृत घोषित कर दिया।25 जून को युवक की बारात नवाबगंज क्षेत्र के गांव दुर्गानगला जाने को थी|
युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया| वह उसे जिंदा समझ उपचार के लिये झाड़फूंक ले गये |
विवाह के तीन सप्ताह पूर्व सांप बनकर आयी युवक की मौत
RELATED ARTICLES