शांति,सम्मान,पवित्रता,प्रेम ही जीवन का असली चरित्र

FARRUKHABAD NEWS धार्मिक सामाजिक

फर्रुखाबाद: प्रजापति ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्व विधालय के माध्यम से तीन दिवसीय चरित्र निर्माण में मानव संस्कारों की कार्यशाला आयोजित की गयी| जिसमे लगभग 30 कुमारियों ने सहभगिता की|
शहर के अंगूरीबाग जटवारा जदीद स्थित ईश्वरीय विश्व विधालय में गोष्ठी का आयोजन किया गया| जिसमे बीके शोभा ने कहा की कुमारियों को जीवन की सम्भाल कैसे करनी है इसके बारे में अपने विचार व्यक्त किये| उन्होंने कहा की किसी के प्रति लगाव झुकाब नही होना चाहिए| कार्यक्रम में आध्यात्मिक योगा,पवित्रता एवं कुमारी जीवन की शिक्षा दी गयी है|
उन्होंने कहा की शांति, सम्मान, पवित्रता, प्रेम तथा ईमानदारी आदि का महत्व और समय का सदुपयोग करने का ज्ञान दिया| बीके गीता ,बीके शोभा ने भी अपना ज्ञान दिया| इस दौरान शिवा,शीलम,चांदनी, टीना, अंशू,नीलू, प्रांशु आदि रहे|