Wednesday, January 15, 2025
spot_img
HomeCRIMEचूल्हे की चिंगारी से दो घरों का घरेलू सामान जला

चूल्हे की चिंगारी से दो घरों का घरेलू सामान जला

फर्रुखाबाद:(मोहम्मदाबाद) चूल्हे की चिंगारी ने कुछ ही समय में दो धरों का घरेलू सामान जलकर राख हो गया| ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया गया|
थान क्षेत्र के ग्राम ननसा निवासी सुखवीर की पुत्रबधु रानीदेवी पत्नी बसंत अपन घर की छत पर पड़े छप्पर के नीचे चूल्हे पर खाना बना रही थी| खाना बनाने के बाद उसने चूल्हे की आग को ठंडा कर दिया| लेकिन एक छोटी सी चिंगारी ने अचानक बड़ा रूप ले लिया| देखते ही देखते घरेलू सामान के साथ ही राशन आदि भी जल गया| आग ने पड़ोस के ही चिरौंजी पुत्र दयाराम के छप्पर को भी अपनी चपेट में ले लिया| जिसके बाद उनका भी काफी नुकसान हो गया| ग्रामीण ने जैसे-तैसे आग पर काबू पाया|

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments