फर्रुखाबाद:(अमृतपुर) बालू से भरकर जा रहा ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया| जिसके बाद चालक मौके से फरार हो गया| घटना देर रात की बतायी जा रही है |
थाना क्षेत्र के फर्रुखाबाद-बदायूं मार्ग पर बीती रात एक बालू से भरा हुआ ट्रक बदायूं की तरफ जा रहा था| तभी वह तहसील अमृतपुर के निकट अचानक अनियंत्रित होकर कलक्टरगंज के निकट पलट गया| मौका देखकर ट्रक चालक मौके से फरार हो गया| जबकि हेल्पर अर्पित को ग्रामीणों ने पकड़ लिया| उसके चोट भी लगी|
हेल्पर अर्पित ने बताया की बालू गुरसहायगंज से बदायूं के लिये जा रही थी| तभी अचानक ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया|
बालू से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर पलटा, चालक फरार
RELATED ARTICLES