Thursday, January 16, 2025
spot_img
HomeCRIMEमिशन 2019 की टोह लेने मुख्यमंत्री पहुंचे इटावा

मिशन 2019 की टोह लेने मुख्यमंत्री पहुंचे इटावा

इटावा:मिशन 2019 की टोह लेने की शुरूआत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने समाजवादियों के गढ़ से की है। शुक्रवार को वह इटावा पहुंचे। मुख्यमंत्री यहां पर सत्ता और संगठन के बीच सामंजस्य बैठाने की कोशिश करेंगे। इसके अलावा समाजवादियों के गढ़ में सेंध लगाने की कोशिश होगी। मुख्यमंत्री के आगमन के साथ ही कोर कमेटी की बैठक शुरू हुई। उपचुनावों में हुई हार भी कोर कमेटी की बैठक का अहम मुद्दा रहा। मुख्यमंत्री ने संगठन को और मजबूत करने और सरकार के कामकाज को जनता के बीच और तेजी से लाए जाने की बात पर जोर दिया है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सुबह लगभग सवा दस बजे इटावा के सिंचाई विभाग गेस्ट हाउस पहुंचे। यहां पर उन्होंने ने संगठन के लोगों से मुलाकात की। उसके बाद कोर कमेटी की बैठक शुरू हुई। कोर कमेटी की बैठक में सबसे पहले उपचुनावों के नतीजों को लेकर बातचीत हुई। मुख्यमंत्री ने साफ कहा कि भविष्य में बड़े लक्ष्य को भेदना है तो संगठन को और मजबूत करना होगा। उन्होंने कहा कि सरकार के कामकाज जनता के बीच और मजबूती से ले जाए जाने की जरुरत है। कानपुर-बुंदेलखंड परिक्षेत्र के 17 जिलों के पदाधिकारी भी इटावा बुलाए गए हैं। कोर कमेटी की बैठक के बाद मुख्यमंत्री इनसे भी मुलाकात करेंगे।इसके साथ ही सांसद और विधायकों के साथ भी बैठक करेंगे।
मुख्यमंत्री के इटावा आने के पीछे संगठन की शिकायतें दूर करने की कोशिश भी बताया जा रहा है। इस बैठक में मिशन 2019 को किस तरह से सफल बनाया जाए इसपर भी विस्तृत चर्चा की जाएगी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments