फर्रुखाबाद:(कंपिल)एसपी मृगेंद्र सिंह के आदेश पर थाना पुलिस ने पति समेत सात लोगों के खिलाफ गैंगरेप का मुकदमा दर्ज किया गया है| पुलिस मामले की जांच में जुट गई है ।
थाना मऊदरवाजा क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला ने अपने पति,सास,ससुर,देवर व् बहनोई के विरुद्ध गैंगरेप का मामला दर्ज कराया है| दर्ज कराये गए मुकदमे में महिला ने कहा है कि उसका विवाह बीते 6 वर्ष पूर्व कंपिल थाना क्षेत्र के गांव रुदायन निवासी रिंकू पुत्र मुन्ना लाल के से हुआ था| महिला के विवाह के बाद केबल दो पुत्री ही थी| पुत्र ना होने पर आये दिन यह लोग प्रताड़ित करते थे| गाली गलौज मारपीट कर जान से मारने की धमकी देते थे|
महिला ने आरोप लगाया की बीते 20 मई 2018 को ससुर मुन्ना लाल,सास शिमला देवी ,किशन,टिंकू, आशू, पति रिंकू, बहनोई नेत्रपाल आदि लोगों ने मारपीट कर घर के कमरे में बंधक बना लिया| आरोप है की बारी-बारी से कई दिनों तक गैंग रेप किया| पीड़िता ने आरोपियों के चंगुल से छूटकर पुलिस को घटना बतायी| लेकिन पुलिस ने उसे थाने से चलता किया| पीड़ित महिला ने पुलिस अधीक्षक शिकायत की| एसपी के आदेश पर के खिलाफ गैंगरेप,जान से मारने की धमकी मारपीट की गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।
थानाध्यक्ष महेंद्र कुमार त्रिपाठी ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है| जाँच की जा रही है|
पति समेत सात के विरुद्ध गैंगरेप का मुकदमा
RELATED ARTICLES