Thursday, January 16, 2025
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSकिसी जोखिम से कम नही पत्रकारिता का कार्य

किसी जोखिम से कम नही पत्रकारिता का कार्य

फर्रुखाबाद: हिंदी पत्रकारिता दिवस पर प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के द्वारा में एक गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी का शुभारंभ मुख्यातिथि मुख्यविकास अधिकारी अपूर्णा दुबे, संगठन के अध्यक्ष सर्वेन्द्र कुमार अवस्थी व संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष विनय सिंह कुशवाह ने सयुंक्त रूप से माँ सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया।
फतेहगढ़ स्थित विकास भवन में मुख्यविकास अधिकारी अपूर्णा दुबे ने गोष्ठी को सम्बोधित करते हुए कहा कि कई बार व्यक्ति से कहीं चूक भी हो जाती है। जिसकी शिकायते भी होती है। लेकिन शिकायत को सुझाव के रूप में ले|  पत्रकार प्रकरण पर सीडीओ ने कहा कि डीएम द्वारा कमेटी गठित की गई है। पत्रकार के उत्पीड़न पर स्वम् डीएम साहवा से बात करूंगी। साथ ही इस मामले में निष्पक्ष जांच होगी।
संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष विनय सिंह कुशवाह ने कहा कि आज के समय पत्रकारिता का कार्य करना किसी जोखिम से कम नही है। आर्थिक तंगी भी बड़ी समस्या है। इसलिए पत्रकार इस पेशे के साथ साथ कोई अन्य कार्य भी करे। उन्होंने पत्रकार दिलीप कटियार के प्रकरण पर कहा कि अगर इस मामले में हम लोगो को न्याय नही मिला तो हम पत्रकार लोग प्रदेश के मुख्यमंत्री व देश के प्रधानमंत्री तक जाएंगे। पत्रकारों का उत्पीड़न किसी भी सूरत में वर्दाश्त नही किया जाएगा।
वरिष्ठ फोटो ग्राफर रविन्द्र भदौरिया ने कहा कि आजादी से पूर्व फ़ोटो को एक मिशन के रूप में लिया जाता था। जबकि आज व्यवसायिक के रूप में लिया जाता है। उस समय कोई संचार सेवा नही थी। इसलिए फ़ोटो अखबार के दफ्तर में अपने संसाधनों से पहुचाया करते थे। राजू भारती ने कहा कि आज मीडिया के क्षेत्र में नए युवाओ की भर्ती हो रही है। सभी युवा पत्रकारिता की गरिमा बनाकर कार्य करे। संचालन कर रहे वरिष्ठ पत्रकार पंकज दीक्षित ने कहा कि पत्रकारिता को एक मिशन के रूप में कार्य करना चाहिए न कि व्यवसायिक के रूप में। खबरों की सत्यता जानकर ही खबर प्रकाशित करनी चाहिए। अनिल वर्मा शेखर ने बीते दिवस पत्रकार दिलीप कटियार व उनकी मां के साथ लोहिया अस्पताल के चिकित्सकों द्वारा की गई मारपीट का प्रकरण उठाते कहा कि आज हम हिंदी पत्रकारिता दिवस ऐसे समय मे मना रहे हैं। जब हम कई दिनों से व्यथित हैं। लेकिन ऐसे कार्यक्रमों से हम सबको आत्ममंथन करने का मौका मिलता है। आज कोई भी सही बात न तो सुनना चाहता है और न देखना चाहता है। चाहे वह अधिकारी हो या राजनीतिक दलों के लोग। लेकिन हमने जो यह पत्रकारिता का रास्ता चुना है हम उस रास्ते को नही छोड़ेंगे। रास्ते मे आने वाले हर कांटे को निकाल कर आगे बढेंगे।
वही कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे सर्वेन्द्र कुमार अवस्थी ने आये हुए पत्रकारों का धन्यवाद ज्ञापित किया| साथ सभी पत्रकार कार्य करे। इस अवसर पर अनिल प्रजापति, मोहनलाल गौड़, शकील खान, दीपक शुक्ला, आमोद तिवारी, संदीप कटियार, जितेंद्र दुबे, इमरान हुसैन, दीपक सिंह, अमर साध, आलोक सिंह, सूर्या वाजपई, दिलीप कटियार, दिलीप कश्यप, अनवर पठान, ओमप्रकाश शुक्ला, सलमान अहमद, राजीव शुक्ला सहित भारी संख्या में पत्रकार उपस्थित रहे|

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments