Thursday, December 26, 2024
spot_img
HomeCRIMEगंगा नगर में दिन-दहाड़े बाइक सबारों ने की फायरिंग

गंगा नगर में दिन-दहाड़े बाइक सबारों ने की फायरिंग

फर्रुखाबाद: बाइक सबारों ने आपस में मारपीट कर दिन-दहाड़े फायरिंग कर दी | जिससे भगदड मच गयी| मौके पर पंहुची पुलिस ने जाँच पड़ताल की|
कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला गंगानगर कालोनी में ट्रांसफार्मर के निकट कादरी गेट की तरफ से चार बाइकों पर सबार युवक आये और वहां आकर आपस में मारपीट करने लगे| देखते ही देखते एक युवक ने तमंचा निकाल कर फायर झोंक दिया| गोली गंगानगर के ही निवासी प्रमोद सक्सेना के शटर में लगी| जिससे शटर में छेंद हो गया|
घटना से भगदड़ मच गयी| सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पंहुची और जाँच पड़ताल की| लेकिन आरोपी मौके से फरार हो गये| प्रभारी निरीक्षक संजीब राठौर ने बताया की अभी तहरीर नही आयी है| तहरीर मिलने पर कार्यवाही की जायेगी|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments