पुलिस हिरासत में जा रहे आरोपी की मार्ग दुर्घटना में मौत

CRIME FARRUKHABAD NEWS POLICE

फर्रुखाबाद:(मोहम्मदाबाद/मेरापुर) युवक को गायब करने के शक में हिरासत में लिये गये आरोपी की पुलिस की मौजूदगी में मार्ग दुर्घटना में मौत हो गयी| पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम में पंहुचा दिया|वही परिजनों ने मेरापुर थाने के बाहर जाम लगाने का प्रयास किया| उसका मुख्य द्वार भी बंद कर दिया|
थाना क्षेत्र के ग्राम गणेशपुर निवासी युवक 30 वर्षीय अवनीश उर्फ़ कल्लू बीते 19 अप्रैल 2018 को गुजरात से घर आते समय गायब हो गया था| जिसके बाद अवनीश के भाई लोकेश ने विजेंद्र पुत्र हरीसिंह निवासी नगलागंजी नयागाँव एटा व कमलेश निवासी गणेशपुर के खिलाफ तहरीर दी| अवनीश गुजरात में अपने साडू विजेंद्र व कमलेश के साथ गुजरात में नौकरी करता था| पुलिस ने लगभग तीन दिन पूर्व विजेंद्र को उठा लिया था| पुलिस उसे निजी वाहन से फतेहगढ़ पुलिस लाइन लिये जा रहे थे साथ में अचरा चौकी इंचार्ज शीलेश गौतम भी थे|
पुलिस के मुताबिक जब पुलिस कार थाना क्षेत्र के ग्राम हमीरखेडा के निकट से गुजरी तो विजेंद्र ने उल्टी होने की बात कही| जिसके बाद पुलिस ने जीप रोंक दी| उसी दौरान आयी तेज रफ्तार बुलेरो के सामने उसने छलांग लगा दी| जिससे वह गम्भीर रूप से जख्मी हो गया| लेंकिन इस घटना के बाद पुलिस उसे जीप से सीएचसी नही ले गयी|
पुलिस ने पहले 108 एम्बुलेंस बुलाई उसके बाद उसमे विजेंद्र को लादकर सीएचसी लाया गया जंहा उसे चिकित्सको ने मृत घोषित कर दिया| इसके बाद पुलिस उसके शव को पुलिस जीप में लादकर पोस्टमार्टम के लिये ले गयी| वही परिजनों ने थाने के बाहर सड़क पर ईंटे आदि डालकर जाम लगाने का प्रयास किया| मेरापुर थाने में भारी संख्या में फ़ोर्स तैनात कर दिया गया|