Wednesday, December 25, 2024
spot_img
HomeACCIDENTसड़क किनारे खुले गड्डे में गिरी कार,बड़ा हादसा टला

सड़क किनारे खुले गड्डे में गिरी कार,बड़ा हादसा टला

फर्रुखाबाद:सड़क किनारे बने मौत के गड्डे में आखिर एक कार समा गया| लेकिन उसमे बैठे चार लोगों को सुरक्षित निकाल दिया| लकिन कार अभी भी मौके पर ही पड़ी है|
शहर कोतवाली क्षेत्र के देवरामपुर क्रासिंग के निकट ठंडी सड़क के किनारे एक गड्डा वर्षो से है| लेकिन उसको बंद करने के लिये कोई ध्यान नही दे रहा है| शनिवार देर शाम लगभग 8 बजे मोहल्ला बजरिया निवासी मुबीन शोर., नईम शोर, उमर शोर, नदीम शोर कानपुर से कार पर सबार होकर घर लौट रहे थे| जब वह देवरामपुर क्रासिंग के निकट मोड़ पर पंहुचे तो कर नियंत्रित होकर सड़क किनारे पानी से भरे गड्डे में चली गयी| यह देखकर मौके पर मौजूद राजेन्द्र कश्यप निवासी सेन्ट्रल जेल, अंकुल पाण्डेय व विकास आदि ने उन्हें गड्डे में घुसकर बाहर निकाला|
मौके पर भीड़ लग गयी| लेकिन जिला प्रशासन के लापरवाह रबैये के खिलाफ लोगों में आक्रोश व्यक्त है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments