Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeCRIMEकंपिल में भी आग का कहर,आधा दर्जन घर जले

कंपिल में भी आग का कहर,आधा दर्जन घर जले

फर्रुखाबाद:(कंपिल) संदिग्ध हालत में लगी आग ने जमकर अपना तांडब किया| जिसमे आधा दर्जन घरों को आग ने जलाकर राख कर दिया| सूचना के बाद देरी से पंहुची दमकल से ग्रामीण आक्रोशित दिखायी दिये | सूचना पर लेखपाल व पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे
थाना क्षेत्र के गांव इकलहरा में शनिवार दोपहर अचानक आग रामकिशोर पुत्र सीताराम के घर में संदिग्ध हालत में लग गयी| आग लगने के कारण का पता नही चला सका जिसके बाद देखते ही देखते आग ने पड़ोस के रामशरन,रामबहादुर,विमलेश,अरविंद व विपिन के घरों को चपेट में ले लिया| रामकिशोर के ताऊ की मौत होने से उसका पूरा परिवार ताऊ के घर पर था| ग्रामीणों ने उसे भी सूचना दी| जिसके बाद किशोर भी मौके पर पंहुचा| आग की सूचना ग्रामीणों के द्वारा पुलिस और दमकल कर्मियों को दी गयी|
लेकिन दमकल काफी समय के बाद मौके पर आयी | इससे पूर्व लगभग दो घंटे तक कड़ी मसक्कत के बाद हेडपंप चलाकर पानी व मिट्टी डालकर काफी मशक्कत कर आग पर काबू पाया| दो घण्टे बाद फायर बिग्रेड की गाड़ी दमकल कर्मी मौके पर पहुंचे देर से फायर बिग्रेड की गाड़ी पहुचने पर ग्रामीणों में गुस्सा देखा गया। सूचना मिलने पर लेखपाल अरुण यादव व थाने से दरोगा हरिओम शर्मा मौके पर पहुंचे ।
आग में किसका क्या जला
आग से रामकिशोर का 150 कुंटल भूसा, 20 बोरी गेहूं, तथा गृहस्थी का सारा सामान रामकिशोर का एक बैल भी आग की चपेट में आने से झुलस गया, तथा रामसरन का 20 कुंटल भूसा, 10 बोरी गेहूं ,गृहस्थी का सारा सामान ,रामबहादुर का 10 कुंटल भूसा ,20 बोरी गेहूँ ,गृहस्थी का सामान, विमलेश का 30 कुंटल भूसा ,5 बोरी गेहूँ ,गृहस्थी का सामान ,अरविंद का 10 कुंटल भूसा ,गेहूँ 20 बोरी ,गृहस्थी का सामान व विपिन का 15 कुंटल भूसा ,12 बोरी गेहूँ व गृहस्थी का सामान जलकर राख हो गया|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments