Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeCRIMEकोतवाली के भीतर हंगामा करने में काजी का चालान

कोतवाली के भीतर हंगामा करने में काजी का चालान

फर्रुखाबाद:मकान के विवाद में कोतवाली पंहुचे काजी ने जमकर हंगामा किया| जिसके बाद पुलिस ने उसे हवालात में बंद कर शांति भंग में चालान कर दिया|
शहर कोतवाली क्षेत्र के पक्का पुल निवासी काजी जफर हुसैन का मोहल्ले के ही साहिस्ता खान व उनके पति शादिक व भाई शादाब के बीच मकान को लेकर विवाद चल रहा है| शनिवार को विवाद होने की सूचना पर डायल 100 पुलिस मौके पर पंहुची और दोनों पक्षों को कोतवाली ले आयी | कोतवाली में काजी जफर हुसैन ने पुलिस कर्मियों से अभद्रता कर दी| जिसके बाद पुलिस ने उन्हें हवालात में बंद कर दिया|
तिकोना चौकी इंचार्ज महेश कुमार ने बताया की काजी जफर हुसैन का शांतिभंग में चालान किया गया है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments