Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSअग्निकांड: शराबी की शरारत से पूरा गांव जलकर राख

अग्निकांड: शराबी की शरारत से पूरा गांव जलकर राख

फर्रुखाबाद:(अमृतपुर)पत्नी से विवाद होने से शराबी ने अपनी झोंपड़ी को आग के हवाले कर दिया| देखते ही देखते आग पुरें गाँव में फ़ैल गयी | जिसके बाद गाँव की लगभग एक सैकड़ा झोपड़ी जलकर राख हो गयी|
थाना क्षेत्र के ग्राम मंझा की मढैया निवासी शराबी राजेन्द्र पुत्र रामपाल का अपनी पत्नी वितोली देवी से विवाद हो गया| उसने पत्नी के साथ मारपीट कर दी| जिसके बाद ग्रामीणों ने उसे वहां से भगा दिया | राजेन्द्र कटरी की तरफ चला गया| तकरीबन सुबह 9 बजे वह पुन: घर लौटा और गाली-गलौज करते हुये अपनी खुद की झोपड़ी में आग लगा दी|
देखते ही देखते आग की तेज लपटों ने सारा गाँव अपने कब्जे में कर लिया| आग से गाँव के रामपाल,रामप्रकाश, गया सिंह, लल्ला सिंह ब्रजेश, बेंचेलाल,कल्लू,धनपाल व कुंबरपाल सहित लगभग एक सैकड़ा झोपड़ी जलकर राख हो गयी| घटना की सूचना ब्रजेश ने थाना पुलिस को दी| जिसके बाद प्रभारी निरीक्षक रामप्रकाश, तहसीलदार राजीव निगम व दमकल की एक गाड़ी मौके पर आ गयी| तहसीलदार अमृतपुर ने बताया की अग्निकांड से पीड़ित ग्रामीणों के रहने के लिये विधालय में व्यवस्था की जा रही है| भोजन आदि की व्यवस्था भी करायी जायेगी| सभी के नुकसान का आंकलन कराया जा रहा है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments