Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeCRIMEमाँ को मारपीट कर पुत्र ने उतारा मौत के घाट

माँ को मारपीट कर पुत्र ने उतारा मौत के घाट

फर्रुखाबाद:कलयुगी पुत्र ने शराब के नशे में धुत होकर अपनी वृद्ध माँ को मारपीट कर मौत के घाट उतार दिया| घटना के सम्बन्ध में पुलिस ने मौके पर जाकर शव व आरोपी को कब्जे में ले लिया| पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिये भेजा|
कोतवाली फ़तेहगढ़ के मोहल्ला कासिम बाग़ निवासी रिटायर्ड रेल चालक जीत सिंह जाटव की 65 वर्षीय पत्नी अनिल कुमारी बीती रात अपने घर पर थी| जीत सिंह काफी बीमार चल रहे है| उनका पुत्र अनिल कुमार शराब पीने के आदि है| बीती रात उसने घर आकर शराब के नशे में हंगामा किया| उसने अपने पिता जीत सिंह व म अनिल कुमारी को जमकर पीट दिया| मारपीट के दौरान अनिल कुमारी की मौत हो गयी|
घटना की सूचना मिलने पर सीओ सिटी रामसरन सिंह सरोज, प्रभारी निरीक्षक राजेश पाठक, एसएसआई दीपक कुमार, कर्नलगंज चौकी इंचार्ज हरेन्द्र सिंह आदि मौके पर पंहुचे| उन्होंने जाँच पड़ताल की| जीट सिंह ने बेटे अनिल द्वारा पत्नी अनिल कुमारी की हत्या किये जाने का आरोप लगाया| पुलिस ने शव को कब्जे में लेने के साथ ही आरोपी को हिरासत में ले लिया|
पुलिस ने शव को रात में ही लोहिया अस्पताल के शव गृह में रखा दिया था| शनिवार को कर्नल गंज चौकी इंचार्ज हरेन्द्र सिंह ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिये भेजा|
प्रभारी निरीक्षक राजेश पाठक जेएनआई को बताया की अभी तहरीर नही मिली है| शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा गया है| पोस्टमार्टम के बाद ही कार्यवाही होगी| आरोपी से अभी पूंछतांछ की जा रही है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments