फर्रुखाबाद:(मोहम्मदाबाद) बीते दिन ही सफाई कर्मियों की हड़ताल समाप्त हुई | वही सभासद अब नगर पंचायत अध्यक्ष के खिलाफ खड़े हो गये| वह जिलाधिकारी से भेट कर समस्या से अवगत कराने की तैयारी में है|
नगर पंचायत के सभासद कौशलेन्द्र सिंह के आवास शास्त्री नगर में आयोजित हुए बैठक में कई सभासदों ने हिस्सा लिया| जिसमे नगर पंचायत के चेयरमैंन हरीश कुमार के खिलाफ जमकर आक्रोश व्यक्त किया गया| जिसमे उन्होंने कहा की बीते 6 माह के कार्यकाल में केबल दो बैठकों में उन्हें बुलाया गया| बिना बोर्ड की बैठक बुलाये ही कई प्रस्ताव पास हो गये| नगर पंचायत में भ्रष्ट बाबू की तैनाती की गयी है| कर्मचारियों की भर्ती में मानकों एवं अनुभव की अनदेखी तथा बिना बैठक एवं बिना प्रस्ताव के भर्ती करना एवं कार्यों करते हुये व्यक्ति को बाहर निकालना आदि पर विरोध व्यक्त किया गया| ‘
इस दौरान शीला शर्मा, राकेश कुमार गुप्ता, मिथलेश, कौशलेन्द्र, कश्मीर सिंह व मंजू आदि सभासद रहे|
बोर्ड की बैठक के बिना ही नगर पंचायत में प्रस्ताव हो रहे पास
RELATED ARTICLES