HomeCRIMEआन्दोलन उग्र करने की तैयारी में स्वास्थ्य संबिदा कर्मी
आन्दोलन उग्र करने की तैयारी में स्वास्थ्य संबिदा कर्मी
फर्रुखाबाद: उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संविदा कर्मचारी संघ द्वारा चल रहा धरना प्रदर्शन तीसरे दिन भी जारी रहा संगठन अपनी मांगों को लेकर अड़ा हुआ है|
संगठन के अध्यक्ष गौरव कुमार के नेतृत्व में धरना तीसरे दिन भी जारी है| संगठन अपने 18 संविदा कर्मचारियों की संविदा बिना पूर्व सूचना के समाप्त किए जाने को लेकर बीते 25 मई से अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन कर रहा है| तीसरे दिन पदाधिकारियों ने कहा यदि जल्द मांगे पूरी नही हुई तो आन्दोलन और उग्र होगा| इस दौरान अंकित दीक्षित साबिर हुसैन दीप कांत शुक्ला सुनील शुक्ला डॉ राजेश प्रीति कौशल राजीव पाठक मंजू लता आदि रहे|