HomeCRIMEहाई-वे पर बस ने व्यापारी के पुत्र को कुचला
हाई-वे पर बस ने व्यापारी के पुत्र को कुचला
फर्रुखाबाद: साइकिल से दोस्त के घर जा रहे व्यापारी के पुत्र को बस ने कुचल दिया| जिससे वह बुरी तरह जख्मी हो गया| पुलिस ने उसे टैम्पो से लोहिया अस्पताल पंहुचाया| जंहा चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया| परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया|
शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला जटवारा कदीमसुनार वाली गली निवासी सतीश चौरसिया की मन्नीगंज में वारदाने की दुकान है| गुरुवार को दोपहर लगभग 3 बजे सतीश का 36 वर्षीय पुत्र दिलीप चौरसिया अपने दोस्त राजेपुर थाना क्षेत्र के ग्राम चाचूपुर आजाद नगर निवासी सरदार हिम्मत सिंह के साथ साइकिल से उसके घर जा रहा था| तभी पांचाल घाट से राजेपुर की तरफ जा रही बस ने चाचूपुर मोड़ के निकट पीछे से कुचल दिया|
घटना की सूचना पर राजेपुर थाना पुलिस मौके पर पंहुची और उसे टैम्पो में लादकर लोहिया अस्पताल पंहुचाया| जंहा चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया| दिलीप की मौत की सूचना मिलने पर उसके पिता सतीशचन्द्र, भाई सोनू व माँ शांति देवी, पत्नी अंजू लोहिया अस्पताल आ गये| देखते ही देखते सैकड़ो व्यापारी भी लोहिया अस्पताल आ गये| लिंजीगंज-मन्नीगंज व्यापार मंडल के अध्यक्ष कमलेश गुप्ता,नरेश वर्मा, नरेन्द्र वर्मा आदि भी सांत्वना देने पंहुचे|
शव का पंचनामा भरने के लिये उपनिरीक्षक डोरी लाल लोहिया अस्पताल पंहुचे| उन्होंने बताया की शव का पंचनामा भरकर शव पोस्टमार्टम के लिये भेजा जायेगा| थानाध्यक्ष अंगद सिंह ने बताया की अभी तहरीर नही मिली है| तहरीर मिलने पर कार्यवाही की जायेगी|