HomeCRIMEदशहरा पर गंगा नहाने आये बालक की डूबने से मौत
दशहरा पर गंगा नहाने आये बालक की डूबने से मौत
फर्रुखाबाद: गंगा दशहरा पर परिजनों के साथ स्नान करने के बालक की अचानक डूबने से मौत हो गयी| पुलिस ने मौके पर जाकर शव कड़ी मसक्कत के बाद बाहर निकाला|
थाना राजेपुर के ग्राम बिरसिंहपुर निवासी 13 वर्षीय आकाश पुत्र सरोज कठेरिया अपने चाचा श्यामू और छोटा भाई विकाश व अन्य गांव के लोग टैक्टर से गंगा स्नान करने के लिए पांचाल घाट आये थे| तभी जब वह बच्चा स्वामी आश्रम के सामने गंगा के गहरे पानी में चला गया| अचानक वह डूब गया| मौके पर मौजुद परिजनों ने काफी खोजबीन की लेकिन पता नही चला|
जिसके बाद आकाश के चाचा श्यामू ने पांचाल घाट चौकी पर सूचना दी| पुलिस ने मौके पर जाकर गोताखोर बुलाकर उसकी तलाश शुरू करायी| तकरीबन 1 घंटे कड़ी मशक्कत के बाद आकाश का शव बरामद हो गया| शव निकलते ही परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया| आकाश तीन भाई बहनों में सबसे बड़ा था| पुलिस ने आकाश के शव को लोहिया अस्पताल भेजा| चौकी इंचार्ज रामसनेही फ़ोर्स के साथ मौके पर पंहुचे| चौकी इंचार्ज ने बताया की जब तक वह मौके पर पंहुचे परिजन शव लेकर लोहिया अस्पताल चले गये थे| उनके पास अभी सूचना लिखित में नही आयी है| सूचना आने पर पंचनामा भरकर शव का पोस्टमार्टम कराया जायेगा|