फर्रुखाबाद:(मोहम्मदाबाद)विवाह के 13 दिन बाद भागवत सुनने गये युवक की गोली लगने से मौत हो गयी| परिजनों ने पुलिस को सूचना दी| पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया| मृतक की पत्नी का रो-रो कर बुरा हाल है|
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम दाऊद मोहन ननसा निवासी 24 वर्षीय राय सिंह पुत्र तेजपाल सिंह का विवाह बीते 11 मई 2018 को थाना मऊदरवाजा क्षेत्र के ग्राम ऊगरपुर कटरा निवासी रूबी के साथ हुआ था| बीती रात राय सिंह गाँव में हो रही भागवत कथा को सुनने गया था तभी उसकी कमर में लगा तमंचा अचानक चल गया| जिससे उसे गोली लग गयी |
घटना की सूचना मिलने पर परिजन उसे लेकर आवास विकास के के निजी नर्सिंग होम पंहुचे| जंहा रात भर उपचार चलने के बाद अचानक सुबह रिफर कर दिया गया| परिजन उसे उपचार हेतु कानपुर ले जा रहे थे| तभी सुबह लगभग 5 बजे उसकी रास्ते में कमालगंज के निकट मौत हो गयी| परिजन शव लेकर घर गये और पुलिस को सूचना दी| सूचना मिलने पर उपनिरीक्षक कौशलेन्द्र सिंह मौके पर पंहुचे और शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया| मृतक के भाई राजू ने पुलिस को तहरीर दी| जिसमे खुद गोली लगने का जिक्र है|
विवाह के 13 दिन बाद ही युवक की गोली लगने से मौत
RELATED ARTICLES