फ़र्रुख़ाबाद:(कमालगंज)बीते मंगलवार को टेंपो व लोडर की भिड़ंत में एक वृद्ध की मौत हो गयी थी| लेकिन शिनाख्त ना हो पाने के चलते शव पंचनामा भरकर शव पोस्टमार्टम भेजा था| जिसके बाद बुधवार को उसकी शिनाख्त कर ली गयी|
बुधवार को ग्राम मोहनपुर निवासी वीरेंद्र कुमार ने पोस्टमार्टम घर पहुंचकर मृतक की अपने पिता रामआसरे के रूप में पहचान की। वीरेन्द्र के अनुसार उसके पिता मंगलवार को पिता तेराजाकेट स्थित साकार विश्व हरि के सत्संग के कार्यक्रम में गये थे| मंगलवार को वह अपने घर लौट रहे थे| खुदागंज चौकी प्रभारी राजेश कुमार ने बताया कि मृतक की पहचान रामआसरे के रूप में उनके पुत्रों ने की है।
दुर्घटना में मृत वृद्ध की पुत्रों ने की शिनाख्त
RELATED ARTICLES