HomeCRIMEमहिला से नजदीकी में युवक की हत्या का शक,तीन पर केस
महिला से नजदीकी में युवक की हत्या का शक,तीन पर केस
फर्रुखाबाद:(नवाबगंज) बीते 20 मई को थाना क्षेत्र के ग्राम बरतल में स्थित ग्राम पंचायत गनीपुर जोगपुर के तालाब में कोतवाली मोहम्मदाबाद के ग्राम सिकंदरपुर निवासी सतीश चंद्र की लाश मिली थी| पुलिस ने मृतक के भाई की तहरीर पर तीन लोगों के के खिलाफ हत्या कर शव तालाब में फेंकने का मुकदमा दर्ज कराया है|
घटना के चार दिन बाद मृतक के भाई मनीष कुमार ने थाना पुलिस को तहरीर दी| जिसमे मनीष ने कहा है की बीते 15 मई को कोतवाली फतेहगढ़ के ग्राम निनौआ में उसका भाई सतीश चन्द्र अपनी भांजी के विवाह में शामिल हुआ था। जिसके बाद वह थाना नवाबगंज के ग्राम बरतल निवासी रिश्तेदार के घर आया था। मनीष का आरोप है की रिश्तेदार के परिवार की महिला से सतीश की नजदीकी थी| जिससे उससे खुन्नस मानते थे| इसी के शक में हत्या किये जाने का शक जताया है |मनीष ने तहरीर में बरतल निवासी सर्वेश जाटव, उनके भाई दुर्गेश कुमार व श्याम जी के खिलाफ हत्या कर शव गायब करने का मुकदमा दर्ज कराया है| पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया है|
थाना प्रभारी निरीक्षक रजनेश कुमार चौहान ने बताया कि मुकदमा दर्ज किया गया है। जाँच की जा रही है|