फर्रुखाबाद:(राजेपुर) खेतो में जुआ खेल रहे भट्टा मालिक, प्रधान व बीडीसी सदस्य सहित एक दर्जन को पुलिस ने रंगे हाथो दबोच लिया| पुलिस सभी को थाने ले आयी|
थाना पुलिस को सूचना मिली की ग्राम राजपुर अलीगढ़ गाँव के बाहर खेतों में बड़ा जुआ का खेल चल रहा है| सूचना मिलने पर सक्रिय हुई थाना पुलिस ने खेत की घेराबंदी की| जिसमे पुलिस ने भट्टा मालिक जुल्फकार,पूर्व प्रधान चंदा खां,बीडीसी बबलू, अमजद पुत्र भज्जू, जोगेंद्र पुत्र वेद प्रकाश, अबरार पुत्र मुस्ताक, रामनिवास पुत्र राजेश्वर प्रसाद, इरशाद पुत्र लालू, आरिफ पुत्र सत्तार, मुनेश पुत्र हेतराम,पप्पू पुत्र लालखां, राज पुत्र निर्मल दास व राजीव पुत्र सुरेन्द्र को दबोच लिया है| उनके पास से पुलिस को दो तास की गड्डी व 10,500 रूपये की नकदी बरामद हुई है|
थानाध्यक्ष अंगद सिंह ने बताया की कार्यवाही की जा रही है|
भट्टा मालिक व पूर्व प्रधान सहित एक दर्जन जुआ खेलते गिरफ्तार
RELATED ARTICLES