फर्रुखाबाद: सट्टा माफिया पर किशोर के अपहरण का आरोप लगा है| जिसके चलते किशोर की माँ ने पुलिस को तहरीर दी है| पुलिस कार्यवाही करने की बात कर रही है|
थाना मऊदरवाजा क्षेत्र हैबतपुर गढिया कालोनी निवासी किरन वर्मा पत्नी समरपाल ने पुलिस को दी गयी तहरीर में कहा है की उसके पुत्र 14 वर्षीय बादल को कालोनी के ही सट्टा माफिया दिनेश पुत्र वीरेन्द्र सिंह ने उसके पुत्र के साथ मारपीट कर उसके पुत्र को शाम तीन बजे कही अपहरण कर गायब कर दिया| प्रभारी निरीक्षक दधिबल तिवारी ने बताया की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है |
सट्टा माफिया पर किशोर के अपहरण का आरोप
RELATED ARTICLES