फर्रुखाबाद:(मोहम्मदाबाद)जिले में चल रहे अभियान के तहत एसडीएम सदर के नेतृत्व में चले अभियान के तहत भारी मात्रा में लहन व कच्ची शराब बरामद हुई| जिसमे दो के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज किया गया|
विशेष प्रवर्तन अभियान के तहत उपजिलाधिकारी सदर अजित सिंह और जिला आबकारी अधिकारी टीआर वैश्य के नेतृत्व में कोतवाली क्षेत्र के ग्राम तकीपुर में दबिश दी गयी| अभियांन के दौरान 59 लीटर कच्ची शराब बरामद हुई| वही 500 लीटर लहन को मौके पर नष्ट किया गया| वही ग्राम कुआंखेडा में भी दबिश दी गयी| जंहा 32 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद कर दो के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है|
आबकारी व पुलिस ने पकड़ी कच्ची दारू,दो पर केस
RELATED ARTICLES