Saturday, January 11, 2025
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSपीस कमेटी की बैठक में छाया रहा बिजली कटौती का मुद्दा

पीस कमेटी की बैठक में छाया रहा बिजली कटौती का मुद्दा

फर्रुखाबाद:(कमालगंज) रमजान को लेकर बुलाई गयी पीस कमेटी की बैठक में आये लोगों ने बिजली कटौती का सबसे जादा मुद्दा उठाया|
सीओ अमृतपुर सुरेन्द्र तिवारी व प्रभारी निरीक्षक प्रदीप सिंह नेबुलाई पीस कमेटी की बैठक में थाने में क्षेत्र के जिम्मेदार लोग पंहुचे| सभी को शांति व्यस्व्था बनाये रखने की अपील की गयी| बैठक में मौजूद लोगों ने कहा की बीते लगभग एक माह से ग्राम गोसरपुर में सफाई कर्मचारी गायब है| जिससे गंदगी का अम्बार है| वही अन्य लोगों ने बिजली की कटौती होने पर कड़ी निंदा की|
इस दौरान मौलाना मुवीन ,दिलशाद खां, नूर.आलम, तरीक चिस्ती, प्रदीप सिहं, गुलजार अहमद व मौलाना अब्दुल रहमान आदि लोग मौजूद रहे|

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments