फर्रुखाबाद:(राजेपुर)सरकार द्वारा संचालित कौशल विकास मिशन के तहत दाखिला लेने वाले छात्र-छात्राओं को वर्दी का वितरण किया गया| वर्दी पाकर उनके चेहरे खिल गये|
कस्बा स्थित कौशल विकास केन्द्र पर कौशल विकास के जिला प्रबंधक ओमकारनाथ तिवारी ने पंहुचकर प्रबन्धक सुरेन्द्र पाण्डेय के साथ 64 छात्र छात्राओं को वर्दी का वितरण किया| सभी 64 छात्र-छात्राओं को 2-2 वर्दी दी गयीं| जिसमे छात्रों को सफेद शर्ट और ग्रे पैंट व कैप दी गई व छात्राओं को ग्रे कुर्ता व सफेद सलवार और सफेद दुपट्टा दिया गया| छात्र-छात्रायें वर्दी पाकर बहुत खुश थे।वर्दी वितरण के समय केंद्र के दौरान अभय सक्सेना,विवेक सिंह,शालिनी व नेहा अवस्थी उपस्थित रहे।
कौशल विकास के लिए छात्र-छात्राओं को मिली वर्दी
RELATED ARTICLES