फर्रुखाबाद:(कमालगंज) नलकूप में आये करंट की चपेट में आने से युवक की दर्दनाक मौत हो गयी| आक्रोशित परिजनों ने शव थाने में रखकर बिजली विभाग के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग को लेकर हंगामा शुरू कर दिया|
थाना क्षेत्र के ग्राम मिर्जानगला निवासी 25 वर्षीय गोविन्द पुत्र राधेश्याम अपने गाँव के निकट लगे नलकूप पर था| उसी दौरान हांईटेंशन लाइन का तार 440 वोल्ट की लाइन पर गिर गया| जिससे अचानक तेज करंट आने पर नलकूप शुरू हो गया| नलकूप चलता देख अचानक गोविन्द नलकूप के निकट पंहुचा और जैसे ही उसने नलकूप को छुआ तो उसके जोरदार करंट लगा| जिससे वह गम्भीर रूप से जख्मी हो गया|
परिजन उसे लेकर सीएचसी पंहुचे जंहा डॉ० विकास पटेल ने उसे मृत घोषित कर दिया| मौत की खबर पर परिजन आक्रोशित हो गये उन्होंने शव लेजाकर थाने के सामने रख दिया| परिजनों का आरोप है की बिजली विभाग की लापरवाही से घटना हुई| उन्होंने बिजली विभाग के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की| मृतक की पत्नी सरला देवी का रो-रो कर बुरा हाल है| घटना के सम्बन्ध में मृतक के भाई पंकज ने पुलिस को तहरीर दी| पुलिस के भरोसे के बाद परिजन शांत हुये|
प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार ने बताया की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया जायेगा|
बिजली से चिपककर युवक की मौत,परिजनों ने थाना घेरा
RELATED ARTICLES