HomeCRIMEसड़क पार करते समय किसान को कार ने कुचला,मौत
सड़क पार करते समय किसान को कार ने कुचला,मौत
फर्रुखाबाद:(जहानगंज) अपने आम के बाग़ से साइकिल पर सबार होकर घर जा रहे वृद्ध किसान को तेज रफ्तार कार ने कुचल दिया| जिससे वह गम्भीर रूप से जख्मी हो गया| पुलिस उसे लेकर लोहिया अस्पताल पंहुची तो उन्हें चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया|
थाना क्षेत्र के ग्राम निवासी लगभग 62 इतवारी लाल का ग्राम दानमंडी के सामने आम का बाग है| जंहा से वह आम की रखवाली करके साइकिल से घर लौट रहे थे| तभी फर्रुखाबाद की तरफ से आ रही तेज रफ्तार कार ने इतवारी को कुचल दिया| जिससे वह गम्भीर रूप से जख्मी हो गये| घटना के बाद कार सबार मौके से फरार हो गया| सूचना मिलने पर प्रभारी निरीक्षक वीरपाल सिंह तोमर फ़ोर्स केसाथ मौके पर आये और गम्भीर रूप से जख्मी किसान इतवारी लाल को उपचार हेतु लोहिया अस्पताल लेकर आये जंहा डॉ० धर्मेन्द्र ने उसे मृत घोषित कर दिया|घटना की सूचना परिजनों को दी गयी|