Saturday, January 11, 2025
spot_img
HomeCRIMEहजारों लीटर लहन व अबैध व कच्ची शराब बरामद,आधा दर्जन गिरफ्तार

हजारों लीटर लहन व अबैध व कच्ची शराब बरामद,आधा दर्जन गिरफ्तार

फर्रुखाबाद:सूबे के कानपुर नगर और कानपुर देहात में ‘जहरीली शराब’ के असर से 13 लोगों की मौत हो जाने के बाद जिले भर के अधिकारीयों को अब कच्ची शराब का कारोबार चरम पर लग रहा है| इससे पहले यही अफसर अपने एसी कमरों से तेज धूप में निकलना तक पसंद नही करते थे | 13 की बली के बाद पुलिस व जिला प्रशासन को भी कच्ची अबैध शराब का कारोबार दिखाई पड़ा| जिले में जगह-जगह छापेमारी कर आधा दर्जन को दबोचा गया जबकि सैकड़ो लीटर लहन व शराब बरामद की गयी|
कोतवाली फतेहगढ़ क्षेत्र के नेकपुर चौरासी गिहार बस्ती में एसडीएम सदर अजीत सिंह व जिला आबकारी अधिकारी टीएस वैश्य के साथ भारी मात्रा में पुलिस व आबकारी टीम के साथ छापेमारी की| इस दौरान भगदड़ मच गयी| पुलिस को भारी मात्रा में लहन व कच्ची शराब मिली| मौके से पांच को गिरफ्तार किया गया है| एसडीएम सदर ने बताया की लगभग एक हजार लीटर लहन व 110 लीटर कच्ची शराब बरामद की है|
आबकारी ने पकड़ी मस्ती एक गिरफ्तार
कमालगंज: आबकारी निरीक्षक संजय गुप्ता व शरद कुमार ने ग्राम दरौरा में दबिश देकर आदेश पुत्र इंदल के घर से 206 पौवा मस्ती ब्रांड 20 पौवा माधुरी ब्रांड की अबैध शराब बरामद की आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया है|

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments