ग्वालियर:ग्वालियर में बिरला पुल के पास अचानक आंध्र प्रदेश एक्सप्रेस की चार बोगियों में आग लगने से हड़कंप मच गया। सूचना मिलने के बाद फायर ब्रिगेड की 15 से ज्यादा गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने की कोशिश में जुट गईं। एपी एक्सप्रेस दिल्ली से हैदराबाद के बीच चलती है। रेलवे अधिकारियों के मुताबिक आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी है। आग कितनी भयंकर होगी इसका अंदाजा आप इसी से लगा सकते हैं कि यात्रियों का अंदर रखा सामान पूरी तरह जल गया। यहां तक की घटना में दो कोच भी पूरी तरह जल गए। उधर दिल्ली की ओर जाने वाली ट्रेनें इससे प्रभावित हो गई हैं।
हालांकि वक्त रहने सभी यात्रियों को ट्रेन से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। जिन डिब्बों में आग लगी थी उन्हें काटकर अलग कर दिया गया है। यह भी बताया जा रहा है कि जिस बोगी में आग लगी उसमें 37 डिप्टी कलेक्टर सवार थे, जो ट्रेनिंग कर वापस लौट रहे थे। सूचना मिलने के बाद झांसी रेल मंडल के अधिकारी भी ग्वालियर के लिए रवाना हो गए हैं। इसके साथ ही इस घटना की जांच के आदेश दे दिए गए हैं। यात्रियों का कहना है कि ट्रेन के अंदर मौजूद आग बुझाने के साधनों का उपयोग किया गया, लेकिन फिर भी आग नहीं बुझी और बढ़ती चली गई। घटना के बाद हजारों लोगों की भीड़ यहां जमा हो गई है। इसके साथ ही रेलवे एपी एक्सप्रेस में सवार यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने की तैयारी कर रहा है।
मुख्यमंत्री शिवराज ने उन पुलिसकर्मियों के साहस को भी सलाम किया, जिन्होंने अपनी जान की परवाह किए बैगर आग की चपेट में आए डिब्बों को ट्रेन से अलग किया। उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘अपनी जान की परवाह किए बगैर आग की चपेट में आए दोनों डिब्बों को ट्रेन से अलग करने वाले पुलिस के जवानों के साहस को सलाम। आपने कई जिंदगियों को सुरक्षित कर अपने कर्तव्य और निष्ठा का परिचय दिया है। हमारे ऐसे साहसी जवानों से युवाओं को प्रेरणा लेनी चाहिए।’
30 मिनट देरी से पहुंचा दमकल
जानकारी के मुताबिक आंध्र प्रदेश एसी एक्सप्रेस के बी7 और बी6 कोच के बाथरूम से आग भड़की। कोच मे 77 करीब यात्री सवार थे। दमकलकर्मी करीब तीस मिनट देरी से मौके पर पहुंचे। बताया जा रहा है कि आग दो कोच में लगी, जो बढ़कर चार कोच में फैल गई। ट्रेन को दोनों तरफ से काटकर आग फैलने से रोकी गई। जिसमें एक सिपाही घायल हो गया। वहीं, आर्मी जवानों ने कोच को खाली कराया। ट्रेन के आगे को कोच को काटकर उसे ग्वालियर पहुंचाया गया।
ग्वालियर:आंध्र प्रदेश एक्सप्रेस में लगी आग, 37 डिप्टी कलेक्टर बाल-बाल बचे
RELATED ARTICLES