फर्रुखाबाद: बीती देर रात विवाह से लौट रही कार की भिडंत तेज रफ्तार लोडर से हो गयी| जिससे कार सबार मासूम बच्ची की मौत हो गयी| जबकि मृतक के दादी-बाबा सहित कई जख्मी हो गये|
शहर कोतवाली क्षेत्र के गिहार बस्ती लकूला निवासी मोहित गिहार की बारात मोहम्मदाबाद गयी थी| देर रात लगभग 12:30 बजे बारात में शामिल होने के बाद कार से शहर कोतवाली क्षेत्र के कादरी गेट निवासी रामप्रकाश गिहार अपनी पत्नी मालिकश्री व पौत्री 8 वर्षीय रागिनी पुत्री रामवीर के साथ ही साथ कमालगंज निवासी हुकुम सिंह के 10 वर्षीय पुत्र लकी व 9 वर्षीय पुत्री नंदिनी आदि के साथ घर लौट रहे थे|
तभी अचानक सेन्ट्रल जेल चौराहे के निकट सामने से केला लादकर आ रही तेज रफ्तार लोडर से कार की भिंडत हो गयी| जिसमे कार सबार रामप्रकाश उनकी पत्नी मालिक श्री,पौत्री रागिनी, लकी व उसकी बहन नंदनी गम्भीर रूप से जख्मी हो गये| सभी को पुलिस ने लोहिया अस्पताल पंहुचाया| लेकिन चिकित्सक अभिषेक चतुर्वेदी ने रागिनी को मृत घोषित कर दिया गया| जबकि उसके बाबा रामप्रकाश व दादी मालिक श्री को गम्भीर हालत होने पर सैफई के लिये रिफर कर दिया|
आईटीआई चौकी इंचार्ज संजय मौर्य ने बताया की लोडर के चालक व हेल्पर फरार है| तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज किया जायेगा|
विवाह से लौट रही कार की लोडर से भिडंत,बच्ची की मौत,कई गम्भीर
RELATED ARTICLES