HomeCRIMEतालाब में तैरती मिली युवक की लाश,हत्या की आशंका
तालाब में तैरती मिली युवक की लाश,हत्या की आशंका
फर्रुखाबाद:(नवाबगंज) पुलिस को तालाब में तैरती हुई युवक की लाश पड़ी मिली| वह एक दिल्ली के स्कूल की शार्ट पहने हुये था | पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर शव पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया|
थाना क्षेत्र के ग्राम बरतल में एक बड़ा तालाब है| जिसमे ग्रामीणों ने एक शव को तैरते हुये देखा | जिसके बाद मौके पर भीड़ लग गयी| ग्रामीणों ने घटना की सूचना पुलिस को दी| सूचना मिलने पर थाना पुलिस मौके पर पंहुची और शव को तालाब से बाहर निकलवा कर उसकी शिनाख्त का प्रयास किया| लेकिन उसकी शिनाख्त नही हो सकी| युवक की उम्र लगभग 25 वर्ष बतायी का रही है|
प्रभारी निरीक्षक रजनेश कुमार ने बताया की शव की शिनाख्त नही हो सकी है| जाँच की जा रही है| शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा गया है|