HomeCRIMEरेलवे क्रासिंग के निकट पड़ा मिला वृद्ध का शव
रेलवे क्रासिंग के निकट पड़ा मिला वृद्ध का शव
फर्रुखाबाद:सड़क किंराने वृद्ध की लाश पड़ी होने की सूचना पर पुलिस मौके पर पंहुची|पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर शव लोहिया अस्पताल में रखा दिया|
शहर कोतवाली के देवरामपुर क्रासिंग के निकट एक 65 वर्षीय वृद्ध का शव स्थानीय लोगों ने पड़ा देखा| जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गयी| सूचना मिलने पर आईटीआई चौकी इंचार्ज संजय मौर्य फ़ोर्स के साथ मौके पर पंहुचे| देवरामपुर निवासी शिवकुमार पुत्र सियाराम ने पुलिस को तहरीर दी| स्थानीय लोगों ने उसकी शिनाख्त सुभाष सैनी पुत्र रामेश्वर सैनी के रूप में की| पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर लोहिया अस्पताल में रखा दिया गया|
चौकी इंचार्ज ने बताया शव की शिनाख्त हो गयी है| परिजनों के इंतजार में शव को लोहिया अस्पताल में रखा दिया गया है|