फर्रुखाबाद:एशियन कम्प्यूटर इंस्टिट्यूट के 17 वें वार्षिकोत्सव के दौरान मेधावी छात्र-छात्राओं को कंप्यूटर आदि पुरस्कार प्रदान किये गये| वार्षिकोत्सव में पंहुचे सांसद मुकेश राजपूत ने कहा की वर्तमान युग में कम्प्यूटर जीवन का अभिनय अंग बन गया है| जीवन के हर क्षेत्र में कम्प्यूटर की अहम भूमिका है|
शहर के महावीरगंज स्थित एक धर्मशाला में आयोजित हुये कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पंहुचे सांसद में दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया| इसके बाद छात्राओं ने सरस्वती वन्दना पेश की| आचार्य ओम प्रकाश मिश्रा कंचन की पुस्तक नरेन्द्र से नरेन्द्र तक का विमोचन भी सांसद ने किया| इस दौरान तीन छात्रों को कम्प्यूटर सेट, 95 छात्रों को दीवार घड़ी, 40 छात्रों को काफी मंग, 15 छात्रों को टी-कप सर्वोच्च स्थान पाने वाले जनपद के 21 छात्रों को अवार्ड व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित भी किया गया|
सांसद मुकेश राजपूत ने कहा कि आज के युग में कम्प्यूटर का बहुत ही योगदान मानव जीवन में है| जीवन के हर क्षेत्र में कदम-कदम पर कम्प्यूटर का ज्ञान की आवश्यकता होती है| इस आवश्यकता को पूरी करने की जिम्मेदारी एशियन कम्प्यूटर पूरे निष्ठां के साथ निभा रहा है| सरस्वती इंटर कालेज के प्रबन्धक रवि शंकर चौहान, आइसेक्ट के एरिया मैंनेजर सुनील शुक्ला, रीजनल मैनेजर अनिरुद्ध सिंह यादव, एशियन के निदेशक सुरेन्द्र पाण्डेय प्रबंध निर्देशिका आकांक्षा सक्सेना आदि ने अपने विचार व्यक्त किये|
डॉ० रविन्द्र यादव, रामबाबू पाण्डेय, पुँज चौरसिया, संजय गर्ग, अनुभव, रविन्द्र भदौरिया आदि रहे|
जीवन के हर क्षेत्र में कम्प्यूटर शिक्षा जरूरी: सांसद
RELATED ARTICLES