फर्रुखाबाद: बीती रात अचानक ट्रांसफार्मर में भीषण आग ने नागरिकों को दहशत में डाल दिया| काफी प्रयास के बाद आग पर दमकल ने काबू पाया|
शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला बजरिया सालिग्राम स्थित ट्रांसफार्मर में देर रात भीषण आग लग गयी| देखते ही देखते आग कई फुट ऊपर जाने लगी| मौके पर भीड़ एकत्रित हो गयी| घटना की सूचना बीजेपी नेता राघव दत्त मिश्रा ने बिजली कर्मियों को दी| एबीवीपी के अभिषेक वाथम ने भी नगर मजिस्ट्रेट को अवगत कराया| जिसके बाद बिजली की सप्लाई बाधित की गयी|
सूचना के बाद दो दमकल की गाड़ियाँ व पुलिस बल मौके पर आ गये| कड़ी मसक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका| आग लगने से चपेट में आये राजा यादव के मकान का छज्जा गिर गया| घटना से ट्रांसफार्मर के लिये लगे बिजली उपकरण जल गये| रविवार को सुबह बिजली सप्लाई ठीक करने पंहुचे बिजली कर्मियों को नागरिकों ने दौड़ा लिया| उन्होंने कहा की पहले ट्रांसफार्मर लगाया जाये उसके बाद सप्लाई दुरस्त करने देंगे|
धू-धू कर जला ट्रांसफार्मर,बिजली कर्मियों को भीड़ ने दौड़ाया
RELATED ARTICLES